1. भारत न्यूज़ टुडे,

    मध्यप्रदेश,शहडोल सोहागपुर

  2. चेन्नई राधे कंपनी अमलाई ओसीएम को 7 दिवस बाद 6 संगठनों और समितियों ने दिया तालाबन्दी,हड़ताल और काम रोको का ज्ञापन

  3. सोहागपुर अमलाई ओसीएम।

  4. अमलाई ओसीएम में 308 करोड़ की निविदा को चेन्नई की कम्पनी राधे चेन्नई ने नीचे गिरकर तो ओवरलोड वर्डन ओवी का काम लिया है और नेताओं,कोल माइंस के दम भरने वालों को बुलाकर 17 जनवरी 22 को भूमि पूजन कर लिया है परन्तु काम की लापरवाही,भर्ती सबंधी प्रकिया और दल्लों से नौकरी में भर्ती करवाई जा रही है वही सफेद पोश नेताओ ने भी कमी नही की है ।अब बात करते हैं दूसरे छोर की तो कम्पनी का काम देख रहे मैनेजर भानु भी पूरे दिन नेता, अभिनेताओं, पंच, सरपँच को मैनेज करने में लगे हुए हैं और सफेद गाडी में घूम घूमकर डेमेज कॉनट्रोल न होने पाए की जुगत लगाते रहते हैं ।

  5. इस बार भानु की जोड़ी फेल होती नजर आ रही है क्योंकि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा सन्गठन और समितियों ने काम रोको, हड़ताल, कामबंदी का ज्ञापन देने और स्थानीय युवाओ को रोजगार देने के सम्बन्ध में 7 दिवस के बाद बृहद आंदोलन की चेतावनी दे दी है,ऐसा माना जा रहा है कि यह आंदोलन बहुत बड़े स्तर का हो सकता है।इस काम रोको हड़ताल को लेकर भी युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योकि जो धोलू कंपनी से कार्यरत स्टाफ गया है क्या केवल उनका ही हक है नौकरी में या स्थानीय बेरोजगार युवाओं का सोहागपुर एरिया जीएम को भी देगे ज्ञापन

  6. चेन्नई राधे कम्पनी के आते ही सोहागपुर एरिया और प्रबंधक महोदय श्री मान महादेव जी की तीसरी आंख भी खुल गयी और चेहरे पर मुस्कान आ गयी,और आती भी क्यों नहीं क्योंकि चेन्नई राधे कम्पनी के डायरेक्ट ने सभी मंचासीन अतिथियों के सामने कह दिया कि हमारी कंपनी सभी को अच्छे प्रकार से मैनेज करती है फिर क्या सबकी हो गयी बल्ले बल्ले,वही आंदोलन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ ने कहा कि हम अपना ज्ञापन और मांगे सोहागपुर एरिया जी एम को देंगे और यदि हमारी मांगे पूर्ण नही हुई तो 400 से ज्यादा युवा इस आंदोलन में भाग लेंगे और आंदोलन उग्र भी होगा,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और कोल प्रबन्धन की होगी।

  7. युवाओं का बढ़ रहा है आक्रोश

  8. बढ़ती बेरोजगारी और कोरोना महामारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है और इस समय केवल धोलू कंपनी के कर्मचारियो को ही नौकरी क्यों, यदि बात लोकल की है तो धोलू के कर्मचारी तो नौकरी कर चुके है 3 साल, तो अब नए युवाओं को रोजगार क्यो नहीं मिलेगा, इससे युवा आक्रोशित है कि केवल नौकरी में धोलू के कर्मचारियों का ही अधिकार है तो हम कहां जाएं, कहां रोजगार करें, और रही बात धोलू की तो अब धोलू को भी बटुरा उपक्षेत्र का भी टेंडर मिल गया वो कर्मचारी अब धोलू में जाकर नौकरी करें ,का वातावरण नगर में बना है, जिससे जल्द ही कोई आंदोलन भी हो सकता है।

    खबर तो बाजार में यह भी गर्म है कि चेन्नई राधे के मैनेजर ने कुछ कॉलरी के चहेते लोगो को सेट कर रखा है,जो युवाओं से मोटी रकम वसूल रहे हैं और नौकरी दिलवा रहे हैं, चलिए देखते हैं क्या होता कम्पनी का,कि सब केवल राधे राधे है..?

  9. ये संग़ठन और समितियां होंगी शामिल..

  10. आंदोलन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ और डॉ.पंकज शर्मा ने बताया कि हमारे साथ लगभग 6 संग़ठन और समितियां इस बृहद आंदोलन में भाग ले रहे हैं।

  11. इस आंदोलन में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, श्री रामबल, शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन, शिक्षित बेरोजगार संघ और नगर विकाश समिति धनपुरी आंदोलन में भाग लेंगी और लगभग 500 से 800 की संख्या में युवा इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *