अनूपपुर। भारत न्यूज़ टुडे

आप इस टाइटल को पढ़कर बिल्कुल मत चौकिये, जी हाँ, अभी रविवार को
शारदा ओसीएम में कार्यरत कम्पनी मिनसोल की अधीनस्थ पेटी रषिता कम्पनी में कार्यरत डम्पर ड्राइवर शेख़ मैनुद्दीन ने अपने ही घर मे फांसी लगा ली और पूरा आरोप मिनसोल कम्पनी के मैनेजर राम उजागर पांडेय पर उसके परिवार जनो ने लगा दिया ।

मृतक के परिवार का कहना है कि मिनसोल के प्रबंधक पांडेय जी की प्रताड़ना से तंग आकर शेख मैनुद्दीन में फांसी लगाकर आत्महत्या की,आत्महत्या के पीछे पांडेय जी द्वारा मैनुद्दीन को सस्पेन्स की धमकी,नौकरी से हटा देने की धमकी और यह भी कहा गया कि मैनुद्दीन को नौकरी से हटा दिया गया है।

आइये आपको पूरी हकीकत से हम रूबरू कराते हैं- असल बात यह है कि शेख मैनुद्दीन शारदा माइंस में कार्यरत कम्पनी सीबीएल का कर्मचारी था परंतु कम्पनी का कार्य और टेंडर दिनांक समाप्त होने की स्थिति में नवीन निविदा को आमंत्रण किया गया और मिनसोल फॉर्मली सीबीएल को काम सौंपा गया,ततपश्चात शेख मैनुद्दीन 29 सितम्बर से मिनसोल का कर्मचारी नही था वह मिनसोल की ही पेटी कम्पनी का रिशिता कम्पनी का आन रिकॉर्ड कर्मचारी है,और वह अपनी हाजिरी रिशिता कम्पनी में ही लगाता है,अब मृतक के परिवार का स्टेटमेंट है कि उस पर जीएम पांडेय ने मानसिक प्रताड़ना दी है,जब वह मिनसोल में कार्यरत ही नही है तो जीएम पांडेय भला क्यों और कैसे उसे प्रताड़ित करेंगे,जब वह मिनसोल का कर्मचारी ही नही है।

अब आते हैं दूसरी बात पर की उसे सस्पेंड किया गया था तो क्या मैनुद्दीन के परिवार के पास कोई सस्पेंड पत्र या नोटिस है और क्या यदि मैनुद्दीन सस्पेंड होता तो वह आत्महत्या के पहले किस आधार पर शनिवार को रिशिता कम्पनी के हाजिरी रजिस्टर पर हाजिरी करता और रविवार को रेस्ट लेता ,अब आप खुद बताइये यह एक सोची समझी राजनीति और पांडेय जीएम का साजिश के तहत फसाने,कम्पनी से मोटी रकम वसूलने के एक जुगाड़ है।

यदि बात करे मैनुद्दीन की मौत के पहले की कहानी तो बड़ी लम्बी है,चचाई पुलिस अपनी विवेचना को यदि मन लगाकर कर दे तो पूरी हकीकत और बहुत कुछ हकीकत सामने आ जायेगी कि मैनुद्दीन ने आप के पीएफ फंड का क्या किया,किसे नई स्कूटी दी,ये पूरी कहानी विवेचनामे आ जायेगी।

अरे एक बात तो बताना तो भूल गया जिस रवि सिंह की बात प्यारेलाल विश्वकर्मा जीएम पांडेय पर जो आरोप लगा रहे थे कि जीएम पांडेय की प्रताड़ना से शेख मैनुद्दीन ने आत्महत्या की,और नौकरी जाने से रवि सिंह पागल हो गया ,प्रवीण पांडेय सस्पेंड है इन सबका ठीकरा नए नए सीटू यूनियन के अध्यक्ष प्यारेलाल विश्वकर्मा ने कह डाली,यदि ये सभी बात यदि विवेचना मे गलत हो गयी तो इन पर भी झूठा आरोप लगाने और बदनाम करने पर कार्यवाही सम्भव है।

जानकारी मिली है कि रवि सिंह शराब,गांजे का सेवन करता है जिससे उसकी दिमागी हालत खराब है और प्रवीण पांडेय ने रिशिता के प्रबंधन के साथ माँ बहन की गली गलौच की जिसके कारण वह सस्पेंड है।

अब भला मिनसोल के जीएम पांडेय ने कहां से इन के को धमकी दे दी जो मिनसोल में काम ही नही करते हैं।


मृतक शेख मैनुद्दीन हमारी मिनसोल कम्पनी में कार्यरत नही था और न ही मैने किसी भी प्रकार से शेख मैनुद्दीन से कोई बात की ,न ही उसे सस्पेंड किया गया-

राम उजागर पांडेय
महाप्रबन्धक,मिनसोल

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *