पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा का नामांकन रद्द करने की उठी मांग,वही पार्षदों की खरीद फरोख्त की बोली लगने लगी 30 लाख
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा ने 18 जून 2022 को वार्ड नंबर 1 से अपने समर्थक के साथ नामांकन भरा,और उसी वार्ड से भाजपा के ही दौलत मनवानी ने पर्चा भरा,पर्चा भरते ही दौलत मनवानी का पर्चा निरस्त कर दिया गया,क्योंकि उनकी जाति का डिजिटल प्रमाणपत्र नही था और दौलत राजनीति का शिकार हो गए,दौलत को 22 जून तक अपना जाति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया,पर शायद तत्कालिक एसडीएम रमेश सिंह द्वारा बनाया गया जाति प्रमाणपत्र आखिर निरस्त कैसे हो गया, वही कैलाश विष्णानी बुढार और शंभू खट्टर उमरिया नगर परिषद के अध्यक्ष सिंधी पिछड़ा वर्ग से ही हैं।
आज सुबह से तहसील कार्यालय बुढार में फिर जमघट लग गया आज नामांकन फार्मो की स्कूटनी का कार्य चालू हो गया,परंतु स्कूटनी के साथ ही कांग्रेस के मुबारक मास्टर ने पूर्व नगलपालिका अध्यक्ष श्री मति कौर के जाति प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दे दिया
मुबारक मास्टर, रवि मिश्रा और जितेंद्र यादव ने मांग की है कि श्री मति रविंदर कौर छाबड़ा का जाति प्रमाणपत्र निर्धारित प्रपत्र में नही बना है और न ही मध्यप्रदेश में छाबड़ा कैटेगिरी पिछड़ा वर्ग में आता है, यदि बात करें तो शहडोल के बगल के जिले डिंडोरी में भी छाबड़ा पिछड़ा वर्ग में नही,बल्कि सामान्य वर्ग में आते हैं।
चलिए अभी तो खेल पूरा बाकी है देखते है की भाजपा की भीष्म पितामह कहे जाने वाले छाबड़ा जी क्या करते हैं,वही खुद भाजपा के इंद्रजीत छाबड़ा ने वार्ड नंबर 4 से दावेदारी की थी जो की पिछड़ा वर्ग है और वार्ड नं 4 की जनता छाबड़ा जी को अपना नेता चुनने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
बाजार गर्म है और अध्यक्ष पद के लिए पार्षदों की बोली 30 लाख
कल शाम से आज तक का बाजार गर्म है की नगरपालिका धनपुरी के अध्यक्ष के लिए यदि पार्षदों की बोली होती है तो 30 लाख तक जा सकती है ये जानकारी सूत्रों द्वारा बाजार से आ रही है,और 30 लाख भी कम है क्योंकि ये धनपुरी नगर पालिका धन की पालिका है चलो ये भी देखने का अलग मजा आयेगा।
वार्ड की टिकट बटवारा में टिकट न मिलने पर विनीता जायसवाल,प्रवीण बड़ोलिया,लवकुश तिवारी,प्रकाश रौतेल,जितेंद्र यादव लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
भाजपा में टिकट बटवारा को लेकर बड़ा घमासान मचा हुआ है वार्ड नंबर 1 की बात करे तो यदि रविंदर कौर छाबड़ा को टिकट मिलती है तो जीत आसान नहीं होगी,क्योंकि इनकी जीत में युवा नेता जितेंद्र यादव और भाजपा के बागी नेता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बागी प्रत्याशी अजय कुशवाहा को मैदान में उतारा है तो छाबड़ा जी को जीतने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी,वार्ड न 1 ब्राह्मण बाहुल्य वार्ड है ।
वार्ड नंबर 2 की बात करें तो प्रबल दावेदार विनीता जायसवाल जो की पूर्व पार्षद और नगरपालिका धनपुरी की अध्यक्ष रही विनीता जायसवाल इस बार में नगर पालिका अध्यक्ष की भरपूर दावेदारी कर रहीं है देखना यह है कि अब भाजपा किसे अपनी उम्मीदवार बनाती है। वार्ड नंबर 2 से ही राजकुमारी यादव,विनीता जायसवाल के पुत्र का भी नाम,भगत जी और युवा चेहरा शैलेंद्र सराफ का भी नाम आ रहा है।
वही सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि विनीता जायसवाल अभी 2 बजे जिलाध्यक्ष के घर के चक्कर काटते हुए गुस्से में चली आई और धनपुरी में आकर कह भी दिया कि देखते है कि कैसे टिकट दूसरे को मिलती है और कौन भाजपा से चुनाव जिता सकता है मेरा परिवार सालो से पार्षद रहा और राजनीति हम करते आ रहे हैं,और ज्यादा होगा तो हम निर्दलीय भी लडेंगे और जयचंद की पूरी भूमिका भी निभाएंगे।
वही वार्ड नंबर 4 से छाबड़ा जी यदि टिकट मिलती है तो प्रवीण बड़ौलिया भी ने निर्दलीय के लिए कमर कस कर रखी है।