युवाओं को रोजगार और स्वावलंबी बनाने हेतु संकल्पित हैं शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन एंड सोसाइटी 
(मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में 4 ने किया फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई)
***********************************************************************
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में ग्राम गोपालपुर बुढार के सागर गौतम ने अपना सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपने ग्राम और नगर का नाम रोशन किया। जिससे गोपालपुर ग्राम में और नगर में हर्ष व्याप्त है और परिवार में खुशी की लहर आ गई है क्योंकि बहुत अरसे बाद गोपालपुर ग्राम से कोई युवा पुलिस विभाग में चयनित हुआ है वही पुष्पराजगढ़ से सत्येंद्र सिंह,जयसिंहनगर से प्रीती मिश्रा और धनपुरी से ममता दीवान ने फिजिकल क्वालीफाई करके नगर का नाम रोशन किया है, अब तक ट्रैनिंग सेंटर ने सैकड़ा पार कर लिया है।

शहीद भगतसिंह यूथ सोसाइटी एंड फाउंडेशन द्वारा विगत 10 वर्षों से निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग का संचालन डॉ.पंकज शर्मा द्वारा किया जा रहा है,जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और पुलिस,भारतीय सेना,सभी सशस्त्र बल और समस्त वर्दीधारी पदों की शारीरिक परीक्षा,फिजिकल टेस्ट की तैयारी प्रशिक्षित कोच के द्वारा कराई जा रही है,इस फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी में तैयारी बिल्कुल निःशुल्क करवाई जाती है साथ ही साथ आपको यह भी बता देते है की ट्रेनिंग एकेडमी के कोच डॉ.पंकज शर्मा फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स से पीएचडी,एमफिल और कोचिंग का डिप्लोमा किया है जिनके कोचिंग और अनुभव से आज सैकड़ों युवाओं का चयन हो चुका है और जिले का युवा आज सेना,पुलिस में जाने की ओर अग्रसर हो रहा है।

इस ट्रेनिंग एकेडमी के शुरू होने पर जिलेवासियों और अन्य जिले के फिजिकल टेस्ट देने वालों एक सुविधा मिल रही है, जहां अन्य ट्रेनिंग सेंटर साल भर में लाखों रुपए ट्रेनिग का ले रहे हैं वही शहीद भगतसिंह ट्रेनिंग सेंटर एक साल का फिजिकल कोर्स मात्र 3 माह में कवर कर देते हैं और शत प्रतिशत चयन दे रहे हैं।

ट्रेनिंग एकेडमी में 2 माह से 11 युवा पसीना बहा रहे हैं की वे आरक्षक का फिजिकल क्वालीफाई कर सकें,अभी 2 जून से महाकौशल में जबलपुर में दूसरे चरण का फिजिकल प्रारंभ हुआ है जिसमे ट्रेनिंग एकेडमी से 4 युवाओं ने 2 जून से फिजिकल एग्जाम दिया है और अभी सभी ने फिजिकल क्वालीफाई कर ट्रेनिंग एकेडमी और नगर का नाम रोशन किया है।

हम बात करें ट्रेनिंग एकेडमी में तो केवल बुढार,धनपुरी ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी युवा ट्रेनिंग एकेडमी में आए है।

2 जून 22 से होने वाले शारीरिक दक्षता टेस्ट में 3 जून को पुष्पराजगढ़ निवासी सत्येंद्र सिंह ने फिजिकल क्वालीफाई करके ट्रेनिंग एकेडमी का खाता खोला और 800 मीटर दौड़ 2 मिनिट 22 सेकंड में निकालकर दौड़ क्वालीफाई किया, गोला फेक में 23 फिट गोला फेंका और लम्बी कूद 16 फिट कूदकर क्वालीफाई किया और नाम रोशन किया।

7 जून 2022 को होने वाले फिजिकल टेस्ट में प्रीती मिश्रा जयसिंहनगर से आकर बुढार ने ही रहकर 2 माह से शहीद भगतसिंह ट्रेनिंग एकेडमी में निःशुल्क ट्रेनिंग ले रही थी, प्रीती से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने कभी फिजिकल की तैयारी नही की थी,पर लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद मैं बहुत परेशान थी कि कैसे मेरा फिजिकल निकलेगा फिर मुझे डॉ पंकज शर्मा के ट्रेनिंग सेंटर के बारे में पता चला और मैं बुढार आकर ट्रैनिंग चालू कर दी और आज परिणाम सबके सामने है कि डॉ पंकज शर्मा का कुशल मार्गदर्शन,और ट्रैनिंग से मैंने 800 मीटर 3 मिनिट 33 सेकंड,गोला फेंक 18 फिट और लम्बी कूद 12 फिट कूदकर अपना फिजिकल क्वालीफाई किया ।

7 जून 22 को ही धनपुरी निवासी ममता दीवान ने भी अपना फिजिकल क्वालीफाई किया,ममता बताती हैं की मैं इंदौर में ट्रैनिंग के रही थी उसके बाद भी मुझे पंकज सर की ट्रैनिंग और ज्यादा विश्वास था और मैने इंदौर ट्रैनिंग सेंटर छोड़कर शहीद भगतसिंह ट्रैनिंग एकेडमी ज्वाइन किया और मैंने 800 मीटर 3 मिनिट 36 सेकंड,गोला फेंक 17 फिट और लंबी कूद 12 फिट कूदकर अपना फिजिकल क्वालीफाई किया।

10 जून को सागर गौतम गोपालपुर बुढार ने भी 800 मीटर 2 मिनट 34 सेकंड,लंबी कूद 15 फिट और गोला फेंक 21 फिट की दूरी पार कर फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई किया।


सागर बताते हैं कि मैं भी इंदौर फिजिकल ट्रैनिंग के लिए जाने वाला था परंतु मेरे परिचित ने बताया कि शहीद भगतसिंह ट्रैनिंग एकेडमी में डॉ पंकज शर्मा को ज्वाइन करो, मैने ट्रैनिंग सेंटर ज्वाइन किया और कुछ ही दिनों में मेरा फिजिकल बहुत अच्छा हुआ और फिर मैं कही नही गया और आज मेरा फिजिकल क्वालीफाई हुआ,मैं तो कहता हूं की आस पास के जिलों के युवा भी यदि पुलिस,आर्मी की तैयारी कर रहे हो तो शहीद भगतसिंह फिजिकल एकेडमी ज्वाइन करिए और शत प्रतिशत चयन पाइए।

इन युवाओ की सफलता के लिए शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन परिवार, समस्त नगरवासी,सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

हमारे पास साधनों की कमी है फिर भी हम निम्न साधनों से युवाओं को पुलिस और भारतीय सेना के लिए तैयार कर रहे हैं,हमारे पास यदि पर्याप्त साधन की व्यवस्था हो तो हम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं –


शैलेंद्र सराफ,अध्यक्ष,

शहीद भगतसिंह यूथ सोसाइटी एंड फाउंडेशन धनपुरी

हम और हमारा ट्रैनिंग सेंटर हमेशा युवाओं को स्वावलंबी और रोजगार के लिए प्रयासरत है अभी 4 बच्चों का चयन पुलिस आरक्षक में हुआ है और अन्य बच्चों का भी चयन जल्द ही मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक में होगा।

डॉ.पंकज शर्मा
कोच,शहीद भगतसिंह ट्रेनिंग एकेडमी

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *