अमलाई अनूपपुर मार्ग बटुरा,बकही में महीने भर पहले हुई कोल उत्खनन,मारपीट के मामले में अनूपपुर सूबेदार और अन्य पर हुई कार्यवाही
शहडोल भारत न्यूज़ टुडे ।
जहॉ एक ओर मध्यप्रदेश सरकार अवैध खनिज उत्खनन पर रोक लगाने के भरकस प्रयास कर रही है, वही दूसरी ओर उत्खनन कर्ता पुलिस और खनिज एमके को अपनी जेब रकेह हुए हैं और उनकी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं , मामला है अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में बीते 22 जुलाई की रात एक वाहन चालक से हुई मारपीट के मामले में अनूपपुर जिले की पूर्व यातायात थाना प्रभारी सूबेदार स्वेता शर्मा ,आरक्षक मनीष शर्मा व योगेंद्र शर्मा समेत यातायात थाना के अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 294, 323, 325 ,506 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । उक्त मामला कोतवाली अनुपपुर में जीरो कायम करने के बाद अमलाई थाना भेज दिया गया है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते माह जुलाई में कालेज कालोनी धनपुरी निवासी ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बीते माह 22 जुलाई को अपना ट्रक लेकर कोयला लोड करने बिजुरी कालरी जा रहे थे ,इसी दौरान वह बटुरा – बकही के बीच मुख्य मार्ग के किनारे अपना वाहन खड़ा कर किसी से बात करने लगे ।इस दौरान यातायात थाना प्रभारी अनुपपुर स्वेता शर्मा को सूचना मिली कि ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोड कर परिवहन किया जा रहा है । सूचना के आधार पर वह मातहत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुची और वाहन में मौजूद ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू सिंह से पूछताछ करने लगी ।आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा ज्ञानेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई । घटना के समय हो हल्ला सुनकर अन्य लोग भी पहुच गए । जिनके द्वारा अपना बयान भी दर्ज कराया गया है । बहरहाल घटना के लगभग 15 दिन बाद अनुपपुर थाना में सूबेदार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ जीरो में मामला दर्ज कर लिया गया है ।चूंकि जांच में मामला अमलाई थाना क्षेत्र में घटित होना पाया गया ,इसलिए आगे की कार्यवाही के लिए मामला अमलाई थाना भेज दिया गया है । वही जनचर्चा यह भी है कि यह सारा मामला अवैध कोयले के उत्तखनन व परिवहन से जुड़ा हुआ है । ये अनूपपुर जिले का शायद पहला मामला है,जहाँ एक उच्चचाधिकरी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी के और अपने ही स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के ऊपर FIR दर्ज करवाकर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है, परन्तु इस FIR की वास्तवीकता हैै क्या……?
अब अमलाई पुलिस द्वारा इसमें की जाने वाली आगे की जांच में सारी हकीकत सामने आएगी कि पर्दे के पीछे इस मामले में कौन सा राज छुपा हुआ है,इसकी जानकारी जल्द ही हम आपको अगले अंक में सबूत के साथ देेंगे, और वीडियो भी जारी करेंगे,की क्या वास्तव मेंं ज्ञानेंद्र सिह की पुलिस ने पिटायी की या और कोई मसला है।