मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग भोपाल के जारी आदेश अनुसार प्रदेश के सबसे संवेदनशील खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी का स्थानन्तरण शहडोल कर दिया गया ,इसके पहले श्री चतुर्वेदी झाबुआ ज़िले में खेल अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। दरअसल खेल को बढ़ावा देने के लिए ही श्री चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति शहडोल कर दी गयी ,ताकि शहडोल के खेल प्रतिभाओं को और निखारा जा सके,क्योंकि शहडोल ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं ,साथ ही पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा एस आई और कांस्टेबल, आर्मी में भी इसी जिले के युवा कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार श्री चतुर्वेदी ने झाबुआ में अपनी संवेदनशीलता दिखाई और आदिवासी जिले झाबुआ का नाम प्रदेश के पटल में उच्च शिखर पर भी लेकर आये है और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
वही शहडोल के बुढ़ार में संचालित शहीद भगतसिंह निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पंकज शर्मा ने भी खुशी जाहिर की और बताया कि श्री चतुर्वेदी खेल और खिलाड़ियों को लेकर ,उनकी सुविधाओ को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं, और अपने अथक प्रयासों से खेल और खिलाड़ियों को अपना बना लेते है, श्री शर्मा ने बताया कि संचाननालय भोपाल से बनी हुई खेल नीति,पायका,मां तुझे प्रणाम जैसी नीति बनाने में श्री चतुर्वेदी की अहम भूमिका रहती है।
श्री चुतर्वेदी जल्द ही अपना प्रभार ग्रहण करेंगे और शहडोल के खेल और खिलाड़ियों को एक नए मुकाम की ओर लेकर जायँगे।