बुढ़ार। शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 23 मार्च शहीद दिवस के दिन “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस कार्यक्रम में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिवार, भारतीय सीमा की सुरक्षा में शहीदो के परिवारो का सम्मान और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 26 मार्च 2021, दिन- शुक्रवार, बालवाड़ी स्कूल बुढ़ार में “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शहीद तात्या टोप्पे के पौत्र श्री विनायक रॉव टोप्पे और शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र अशफाक उल्ला इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पहली बार विराट नगरी, कोयलांचल में 26 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सेनापति शहीद तात्या टोप्पे के पोते श्री विनायक राव टोप्पे और क्रांतिकारियों में उत्साह भरने वाले शहीद अशफाक उल्ला खां के पौते अशफाक उल्ला जी और कलर्स टीवी कलाकार, राष्ट्रीय नाट्य अकादमी दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार श्री दीपक सोनी द्वारा मंचीय कार्यक्रम “शहीद भगतसिंह की वापसी” की शानदार नाट्य प्रस्तुति, कुमारी दीपाली पांडेय कथक की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार, श्री देव श्रीवास्तव “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड ” रिकॉर्डधारी और देशभक्ति गीतों का महासंगम संदीप शिवहरे के साथ होगा, साथ ही एवरेेस्ट विजेता राहुल गुप्ता, शहडोल जिले के माननीय कलेक्टर और शम्भूनाथ ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी के कुलपति रहेंगे ।
फाउंडेशन के सचिव अभिषेक शर्मा और उपाध्यक्ष सोनू आहूजा ने कहा कि इस बार कार्यक्रम अपना योगदान देने वाले समाजसेवी और संगठन महिलाओं का सम्मान युवाओं, युवाओ का सम्मान, गौ रक्षकों का सम्मान, समाज में कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान की भी योजना की गई है साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह साहसिक सम्मान और शहीद चंद्रशेखर आजाद सामाजिक उत्थान सम्मान की भी घोषणा की जानी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मे, युवाओं में देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान और जागरूकता का संदेश देने का है। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का भी सम्मान किया जाना है।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम शहडोल संभाग का बड़े कार्यक्रम में शुमार है और इस कार्यक्रम में संभाग का सबसे लोकप्रिय शिक्षण संस्थान “साईबाबा एजुटेक” मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट की भी लॉन्चिंग की जानी है साथ ही साथ एक वीर योद्धा- जयदेव कपूर और राम मोहम्मद सिंह आजाद उर्फ उधम सिंह पुस्तक का भी विमोचन किया जाना है ।
फाउंडेशन ने अपील की है कि आप सभी नागरिक बंधुओं देशभक्त साथियों समाज के हर व्यक्ति से आग्रह है की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप अधिक से अधिक सपरिवार अवश्य पधारें एवं मास्क का उपयोग, सोशल दूरी का पालन भी अवश्य करें ।