शहडोल । ऐसा माना जा रहा है काफी समय से शहडोल जिले के आस पास से विलुप्त प्रजाति पेंगुलिन के खाल की तस्करी की जा रही थी।

जहॉ एक ओर कोरोना महामारी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है वही दूसरी ओर महाभारत कालीन विराटनगर में आज भी निर्जन प्राणियों की तस्करी नही रूक रहे है, पहले खनिज तस्करी, शराब तस्करी, गौ वंश तस्करी अब धरती से विलुप्त हो रहे पैंगोलिन जैसे प्राणियों को भी तस्करों ने नही छोड़ा,पैसों की हवस इतनी ज्यादा है कि लोग जंगलों के जानवरों को भी नही बक्श रहें ।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम नोमान रंगरेज निवासी लखेरन टोला बुढार, मोहम्मद नईम कुरैशी वार्ड नंबर 1 बुढार, आलोक सिंह निवासी सेजवाही जिला उमरिया बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से झोले में भरी पैंगोलिन की खाल जिसका वजन लगभग 15 किलो है एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल जप्त कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है तीनो आरोपियों से अंगे पूछताछ की जा रही है

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *