सोहागपुर एरिया के शारदा ओसीएम में कार्यरत ठेका कंपनी मिनसोल लिमटेड को कोल उत्पादन का कार्य कर रही है,परन्तु कुछ लोग रंगदारी और गुंडा टैक्स को लेकर मिनसोल के महाप्रबंधक श्री राम उजागर पांडेय को कल रात लगभग 10:30 बजे बकहो के ही अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने श्री पांडेय जी के व्हाट्सएप नंबर 9691981404 पर मारने की धमकी दी और कहा कि तुम अपनी सुरक्षा कर लो हम मारेंगे ।
जब श्री पांडेय से भारत न्यूज़ टुडे के सवांददाता ने बात की तो ज्ञात हुआ कि अनिल विश्वकर्मा ने कुछ दिन पहले भी गाली गलौच,मारपीट की धमकी दी है, और 50 हजार महीने की रंगदारी,गुंडा टैक्स के लिए दवाब बना रहा है साथ ही अनिल विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि मैं एक भी दिन काम नही होने दूंगा,और काम करकर दिखाओ।
यदि बात करते है अनिल विश्वकर्मा की तो वह शारदा माइंस से भी अवैध वसूली करता आ रहा है पर सरकारी कर्मचारी बोलने से डरते हैं, अनिल के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि उसका काम केवल ब्लैकमेल करने है और झूठी शान शौकत दिखाकर डराना धमकाना है।
जहां एक ओर जिले के पुलिस कप्तान श्री गोस्वामी अपराध मुक्त जिले की पहल पर लगे हुए है ,जहां जिले के पुलिस अधीक्षक ने सट्टा, ब्याज, माफियाओ,अवैध खनन,कबाड़ पर लगाम लगाई वही अनिल विश्वकर्मा जैसा व्यक्ति भारत सरकार के कार्य मे लगी हुई कम्पनी से 50 हजार की रंगदारी वसूलने का कार्य करने का दबाब बना रहा है।
श्री पाण्डेय ने अपनी सुरक्षा की गुहार थाना प्रभारी से लगा रहे हैं और एफआईआर कर रहे हैं जिसमे उन्होंने स्पस्ट कहा है कि मुझे ,अनिल विश्वकर्मा से अपनी जॉन का खतरा है,और यदि मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी अनिल विश्वकर्मा की होगी।
श्री पांडेय ने कहा कि हम भारत सरकार के लिए कार्य कर रहे हैं, और इस प्रकार से अनिल जैसे अपराधिक प्रवृति वाले लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। अब देखना है कि अमलाई पुलिस इस मामले क्या कार्यवाही करता है क्योंकि अनिल विश्वकर्मा खुद को राजनैतिक रसूखदार कहता है।