जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों की पोषण व्यवस्था हेतु देश में खड़े मूंग वितरण की योजना लागू की गई है। निशुल्क बांटे जा रहे मूंग वितरण योजना का क्रियान्वयन भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल के मुख्य आतिथ्य में विवेकानंद मंडल कमला नेहरू वार्ड में राशन दुकान कछपुरा में संपन्न हुआ।

भाजपा के युवा नेता और सुप्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि पोषण आहार शक्ति निशुल्क मूंग वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सशक्त बचपन की परिकल्पना के अंतर्गत किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम योजनानुसार भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा निरंतर चल रहे निशुल्क अनाज वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्नोत्सव प्राथमिक वर्ग प्रति छात्र 10 किलो, माध्यमिक स्तर 15 किलो प्रति छात्र को वितरण सम्पन्न हुआ।


युवा भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल ने आगे बताया कि मनुष्य का पहला सुख स्वस्थ शरीर होता है। यदि शरीर अस्वस्थ है तो ना तो अच्छा पढ़ सकते और ना ही अच्छा खेल सकते हैं। इसलिए सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बेहतर पोषण के लिए मूंग वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया है। मूंग का सेवन करने से बच्चों का स्वास्थ्य सही रहेगा। सबसे ज्यादा प्रोटीन मूंग में पाया जाता है इसलिए बच्चों को ज्यादा प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। यदि हम पौष्टिक भोजन करेंगे तो वह हमारे शरीर के लिए लाभकारी होगा और साथ ही वह हमारे शरीर की शक्ति को भी बढ़ाता है। इससे विद्यार्थियों का ऊर्जा का स्तर बना रहेगा और वे मन लगाकर अध्ययन कार्य करेंगे। कोई भी कुपोषण का शिकार न होगा।

बच्चों को मूंग वितरण करते जबलपुर के भाजपा युवा नेता चंद्रशेखर पटेल

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल, महिला मोर्चा मंडल श्रीमती सरिता शर्मा ,अनमोल पटेल ,राहुल सिंह उपस्थित रहे।

By Editor

One thought on “पोषण आहार शक्ति निशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन को सशक्त करने की परिकल्पना: चंद्रशेखर पटेल, भाजपा, जबलपुर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *