आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत के बाद गुजरात पर बीसीसीआई की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनरअप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही बंगलूर को सात करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला।

टीमों के अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की भी काफी कमाई हुई। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके। वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए। फाइनल के मैन ऑफ दि मैच हार्दिक पांड्या को पांच लाख रुपए मिले।

इन पर इनामों की बौछार
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि सीजन— उमरान मलिक (10 लाख रुपए)
सिक्सेज ऑफ दि सीजन— जोस बटलर (10 लाख रुपए)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ दि सीजन— दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)
फेयरप्ले अवॉर्ड— गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ दि सीजन— लॉकी फग्र्यूसन (10 लाख रुपए)
फोर्स ऑफ दि सीजन— जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप— यजुवेंद्र चहल (10 लाख रुपए)
ऑरेंज कैप— जोस बटलर (10 लाख रुपए)
बेस्ट कैच ऑफ दि सीजन— एविन लुइस, (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर— जोस बटलर (10 लाख)

बीसीसीआई ने क्यूरेटर-ग्राउंड्समैन को किया मालामाल 1.25 करोड़ रुपए की इनाम राशि का ऐलान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को शानदार आईपीएल 2022 के आयोजन के लिए क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 1.25 करोड़ रुपए की ईनामी राशि का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जय शाह के ट्वीट के अनुसार लीग स्टेज का आयोजन करने वाले चार स्टेडियम सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए को 25-25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, वहीं प्लेऑफ के लिए कोलकाता के ईडन गार्डंस और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्यूरेटरों और ग्राउंड्समैन को 12.25-12.25 लाख रुपए मिलेंगे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *