भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं। पार्टी कार्यकर्ता विचारों से लैस होकर जनता के बीच जाएंगे। जनता का आशीर्वाद लेंगे। महाकौशल व मप्र में फिर से कमल को आशीर्वाद दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आपसे मिलने पहले आना था, लेकिन कोरोना के कारण प्रवास नहीं हो पाया। आपके इस उत्साह को देखकर लगता है। अब दो दिन पूरा समय जबलपुर को दूंगा। उन्होंने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। यह किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं है, बल्कि जिस विचारधारा के लिए हम कार्य कर रहे हैं, उसका स्वागत है।
डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा ने कहा कि ये जिस विचारधारा से जुड़ कर काम कर रहे हो, उसके मूर्त रूप में संगठन के अध्यक्ष के रूप में मुझे भी कार्य करने का मौका मिला। आपने उस विचारधारा का स्वागत किया, जिसके लिए चार-चार पीढ़ियों ने खुद को खपा दिया, तब आपकी इस पार्टी का विशेष स्थान बना है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के मुताबिक डुमना एयरपोर्ट पर शाम 6.15 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचें। 2 जून को संगठनात्मक कार्यक्रम और यूथ कनेक्ट में युवाओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। डुमना एयरपोर्ट पर आगमन के साथ ही उनकी भव्य अगवानी हुई। शाम 6.30 बजे से रोड-शो प्रारंभ हुआ, जो बीजेपी के संभागीय कार्यालय रानीताल में समाप्त हुआ। रोड-शो के दौरान 29 स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का डुमना एयरपोर्ट पर स्वागत करने के बाद भाजपा द्वारा रोड शो निकाला जाएगा। रोड-शो डुमना से प्रारम्भ होकर महगंवा, विश्वविद्यालय, महाकौशल कॉलेज चौक, सिविल लाइन, इलाहाबाद बैंक चौक, इंदिरा मार्केट, मालगोदाम चौक, हाईकोर्ट चौक, घण्टाघर चौक, बड़ी ओमती, विक्टोरिया अस्पताल, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चौक, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, चरहाई, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक होते हुए भाजपा संभागीय कार्यालय में समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान प्रमुख स्थानों में स्वागत मंच लगाकर उनका स्वागत किया गया। ये रोड-शो कैंट, उत्तर-मध्य और पूर्व विधानसभा को कवर करेगी। यहां बता दें की मौजूदा समय में उत्तर मध्य और पूर्व विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है।