पिछले कल यानी 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष ‘मानवता के लिये योग’ थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 21 जून यानी आज दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन लोगों को योग की अहमियत के बारे में जानकारी दी जाती है। योग आपको सेहतमंद रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी प्रबल बनाने में मदद करता है। यह ना केवल आपके शरीर और मन को मजबूत बनाता है, बल्कि कई रोगों को भी दूर रखने में काफी असरदार है।
योग दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए जबलपुर भाजपा के युवा नेता चंद्रशेखर पटेल ने कहा, “पूरे विश्व के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत स्वामी विवेकानंद मंडल के कमला नेहरू वार्ड में पंचमुखी हनुमान मंदिर स्नेह नगर में सम्मिलित हो योगाभ्यास किया गया।
योग का सबसे बड़ा मंत्र है करो योग रहो निरोग। योग का स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। योग से अनेक बीमारियों का इलाज सम्भव है। देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग अब वैश्विक ब्रांड बन गया है।”
इस अवसर पर चंद्रशेखर पटेल के साथ मदन दुबे ,नितिन मिश्रा ,शैलेंद्र सिंह,शशांक केवट उपस्थित रहे ।