वार्ड क्रमांक 1 में 1जुलाई से भ्रष्ट्राचार के विरोध में सैकड़ों युवा करेंगे रैली,छाबड़ा के भ्रष्ट्राचार की पोल खोल अभियान शुरू कर सकते है सैकड़ों युवा
———————————————————————————————————————————————–

भारत न्यूज टुडे
धनपुरी! धनपुरी नगरपालिका चुनाव में अपनी दोस्ती और अध्यक्ष की कुर्सी को बचाने के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा के विरुद्ध सैकड़ों युवा हाई मास्क लाइट घोटाला,रोड घोटाला,स्विमिंगपुल फर्जी टेंडर घोटाला,आर्थिक अनिमित्ता और पद का दुरुपयोग जैसे भ्रष्ट्राचार को लेकर सैकड़ों युवा ढोल और नगाड़े के साथ 1 जुलाई से ताल ठोक सकते हैं, और यह पोस्ट फेसबुक में लगातार वायरल भी हो रही है और फर्जी पिछड़ा हटाओ ऑरिजनल पिछड़ा लाओ की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

यदि फेसबुक पेज की बात करें तो एक शक्स ने पोस्ट डालकर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है की सैकड़ों युवा पूर्व जिला अध्यक्ष छाबड़ा के विरोध में उतर जायेंगे,पोस्ट डालने वाले व्यक्ति से पूछा गया तो खबर दी गई की पूर्व जिलाध्यक्ष छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी से गद्दारी कर रहे हैं और खुद को भारतीय जनता पार्टी का सगा बता रहे हैं, परंतु वास्तव में छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी के हितैषी नही बल्कि पार्टी के जयचंद्र और विभीषण हैं जिन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है की मैं नगरपालिका अध्यक्ष की मलाईदार कुर्सी पर बैठकर करोड़ों का वारा नारा कर दूं, क्योंकि ये चाचा जी का अंतिम चुनाव कहलाएगा,ये वही चाचा है जो एक समय सब कुछ बेचकर जा रहे थे और आज करोड़ों की हवेली बनाकर ऐशो आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं।

बात यही खतम नही होती है पूर्व जिलाध्यक्ष छाबड़ा ने ऐसी मिसाद बिछाई है कि जो पार्षद जीत सकते हैं उनसे लगातार संपर्क और जो हार सकते है उनसे दूरी।

वही वार्ड क्रमांक 2 में छाबड़ा की शह पर पूरी लिखी गई कहानी की एक पात्र के रूप में काम कर रही है निर्दलीय प्रत्याशी विनीता जायसवाल,जिनको पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा ने ही प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उतारा है और कुछ दिन पहले ही दिखावा करके विनीता जायसवाल को बैठाने उनके घर गए थे,जो साफ साफ एक लिखी कहानी का स्वरूप है और विनीता उस कहानी की एक मजबूत पार्ट है।
वार्ड नंबर 2 में विनीता घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी को गद्दार साबित करने में लगी है और अपनी भावनात्मक अंदाज में अपना अंतिम वोट मांग रही है वही भारतीय जनता पार्टी के शैलेंद्र सराफ की छबि एक सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रभक्त युवा,कर्मठ युवा की बनी हुई है ।

शैलेंद्र के साथ जहां भाजपा का दामन है सीलिंग हटाने जैसे मुद्दे है और युवाओं का साथ हैं और शैलेंद्र वार्ड की स्थिति एक युवा सोच के साथ परिवर्तन की बात भी करते हैं।

एक पोस्ट कामता रौतेल की फेसबुक में हड़कंप मचा रही है की नकली पिछड़ा और असली पिछड़ा…
यदि वास्तव में देखा जाए की और सूत्रों से जानकारी भी मिली है कि आसपास के जिलों में जहां भी छाबड़ा है वो सामान्य वर्ग में आते हैं फिर शहडोल शायद एक अलग ही देश है जहां छाबड़ा पिछड़े वर्ग में आते हैं,फेसबुक पोस्ट में यह भी दिया है कि अभी भी हाईकोर्ट का दरवाजा खुला है जहां पर छाबड़ा जी की जाति प्रमाण पत्र को चैलेंज किया जा जायेगा और प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी बात सामने आ रही है कि हाई मास्क लाइट घोटाला में जनता कोर्ट में रीट दायर कर सकती है जिसकी प्रक्रिया जल्द है सकती है कयोकि विकास जनता के टैक्स से होता है।

आगे निरंतर बने रहिए…
अगले अंक में कौन कौन शामिल था भ्रष्ट्राचार के काले खेल में…..

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *