जो घर की नहीं हुई वो किसकी होगी,पद लोलुपता ने विनीता जायसवाल को बनाया बागी

धनपुरी। दो कहावत है कि घर का भेदी लंका ढाहे और जो घर की नहीं वो किसका होगा।
आप ठीक समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 2 की पार्षद प्रत्याशी विनीता जायसवाल की,जिन्होंने पद लोलुपता के कारण विद्रोही बन गई है,जहां भारतीय जनता पार्टी ने विनीता जायसवाल को 3 बार पार्षद और लगभग 8 माह नगरपालिका अध्यक्ष की पारी खेली अब वही आज भाजपा के विरोध में आ खड़ी हुई हैं और अपनी पद लोलुपता का मोह भंग नही हो रहा है,हालिक इस पूरी कहानी के पीछे का हीरो तो कोई और है,और पूरी लिखी कहानी की तरह विनीता अपने काम में लगी हुई हैं।


विनीता अपने विकाश की गाथा का बखान कर रही हैं और भावनात्मक रूप से अपना अंतिम चुनाव और पति का नाम लेकर मैदान पर आई हैं, यदि बात करें तो विनीता ने विकाश तो किया है परंतु जनता और वार्ड का नही अपना खुद का विकाश भरपूर किया है और जिस भाजपा ने 15 साल पार्षद की कुर्सी दी,रोड, नालिया दी,सीलिंग से कालेज कालोनी को बचाया ये सब भारतीय जनता पार्टी की ही देन है न कि विनीता जायसवाल की,जब विनीता भाजपा पार्टी की सगी और विश्वासपात्र नही हुई तो किसकी सगी होंगी,ये सोचना आपको है…

पद की लोलुपता और पुत्र मोह ने बनाया बागी,क्या 6 साल का निष्कासन होगा विनीता का

जानकारी से मिली सूचना यह है की विनिता को अभी भी नगरपालिका की मलाई का स्वाद खत्म नहीं हो पा रहा है और दोबारा इस मलाई को खाने का मन भटक रहा है,जिसके कारण विनीता ने निर्दलीय पर्चा भर रखा है, सूचना है की क्या जिलाध्यक्ष और संगठन विनीता को बाहर का रास्ता दिखायेगा या फिर सीधे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन होगा।
भाजपा पार्टी अनुशासन प्रिय है और ऐसी अनुशासन हीनता के विरुद्ध विनीता का निष्कासन लगभग तय है।

लग चुके है  नगरपालिका धनपुरी अध्यक्ष  रहते भ्रष्ट्राचार के आरोप


विनीता जायसवाल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए लाखो की आर्थिक अनिमत्त्याएं की थी उनके ऊपर भी भ्रत्राचार के आरोप लग चुके हैं, वार्डवासियों का कहना है कि जब ये पार्षद थी इन्होंने केवल अपना घर भरा है अपनी बिल्डिंग तानी है,और कोई विकास नहीं किया है।

क्या कहते हैं वार्ड नंबर 2 के युवा पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र सराफ

वार्ड नंबर 2 के रहवासी शैलेंद्र सराफ कहते हैं कि हम अपने काम के दम पर और भाजपा की नीतियों योजनाओं और सेवक के रूप में आपसे वोट मांग रहे हैं, हमने वार्ड नंबर 2 में हमारी प्राथमिकता है –
1.तालाब का छठ पूजा हेतु सौंदर्यीकरण और उचित व्यवस्था करना
2. युवाओं को स्वावलंबी और रोजगार हेतु निशुल्क IAS और PSC की कोचिंग
3. पुलिस,आर्मी,सेना,की भर्ती हेतु निःशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था और ट्रेनिंग 10 सालो से निःशुल्क संचालित है
4. एक सामुदायिक भवन,पुस्तकालय का निर्माण
5.वार्ड नंबर 2 हेतु निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था 25 किलोमीटर के लिए
6.नालियों के ऊपर कनवार्टर की सुविधा

मेरा लक्ष्य है  भ्रष्ट्राचार मुक्त नगरपालिका को बनाना है और अपने वार्ड का समुचित विकास करना है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *