कोरोना महामारी और चीन के वैश्विक स्तर पर कूटनीति तरीके से रचित कोरोना षडयंत्र का दंश झेल रहे भारत के साथ साथ अन्य देह भी अब एक जुट होते दिखाई दे रहे हैं और चीन से व्यापारिक रिश्ते भी भारत बंद करने की स्थिति में है। चीन के द्वारा भारत मे हजारों, करोड़ो का व्यापार प्रतिदिन किया जा रहा है परन्तु अब यह संभव नही होगा, भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह स्पस्ट कर दिया हैं कि हम सभी भारतीय हैं और हमे भारत मे बने उत्पादों को हो अपनी जीवन शैली में लाना है, स्वदेश का बना हुआ सामान ही उपयोग में लाये ऐसा प्रयास कफ़न है। साथ ही आरएसएस के पूज्नीय सरसंघचालक ने भी बिगत दिन पूर्व ही स्वदेशी को लेकर अपना विषय रखा था, और सभी भारत वासियों से अपील भी की थी, स्वदेशी चीजो का उपयोग करें।

इसी तारतम्य में भारत के ग्राम,नगर,जिले,संभाग में स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से स्वदेशी का प्रचार और लोगों को स्वदेशी वस्तुएँ खरीदे और उपयोग करें और सभी को प्रेरित करें।

बुढ़ार के युवा पंकज शर्मा को स्वदेशी जागरण मंच शहडोल संभाग का विभाग संयोजक नियुक्त किया गया,इसके पूर्व भी शर्मा अन्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, और हाल में विश्व हिंदू परिषद शहडोल विभाग के विभाग गौ रक्षा प्रमुख के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *