कोरोना महामारी एक तो बाज नही आ रही है और वही दूसरी ओर बेमेतरा के नायब तहसीलदार ने भी शासन और प्रशाशन की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की शिकायत युवती ने खुद पुलिस थाने में जाकर की है,पीड़ित युवती का कहना है कि शादी का झांसा देकर आरोपी नायब तहसीलदार कई सालों तक शारीरक शोषण करता रहा. फिर अचानक नायब तहसिलदार ने सगाई कर ली और इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई,कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वाकिया है 20 मई को दाढी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से पुलिस से मामले की शिकायत की थी. सिटी कोतवाली थाने में दी गई लिखित शिकायत में युवती ने कहा है कि आरोपी साल 2015 से 2020 तक लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. 2015 से पहले आरोपी शिक्षाकर्मी के पद पर बेमेतरा जिले के ग्राम बालसमुंद में कार्य कर रहा था. फिर 2019 में उसका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ।
युवती ने लगाया नायब तहसीलदार पर दैहिक शोषण का आरोप पीड़िता का कहना है कि 2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने के बाद आरोपी की पोस्टिंग बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में हुई. इसके बाद उसे चुपके से किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली. इसके बाद कोतवाली थाने में लिखी शिकायत की गई. युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. आरोपी की पतासाजी के बाद 27 मई को उसे धमतरी जिले के भखारा से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।