जबलपुर: पीडि़त मानवता की सेवा के लिए दर्पण रोटी बैंक द्वारा भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल के मुख्य आतिथ्य में अमृत तीर्थ बस्ती करमेता में बच्चों व उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत विशेषज्ञ डाक्टर स्वप्निल जैन द्वारा लगभग 150 बच्चों व उनके परिजन सहित अन्य वर्ग की दांतों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

शिविर के उपरांत बच्चों को भाजपा नेता चन्द्रशेखर पटेल ने कपड़े वितरित किए एवं कहा कि हम उस देश के नागरिक है जहा बच्चो को ईश्वरीय दर्जा दिया जाता है और बच्चे हमारे देश के भविष्य है , स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है बच्चों में अच्छी आदतें उनके दैनिक जीवन को उत्कृष्ट बनाती है ।साथ ही दर्पण रोटी बैंक संस्था की सराहना की ।

भाजपा नेता चन्द्रशेखर पटेल ने कपड़े वितरित करते हुए


इस अवसर पर दर्पण रोटी संस्थापक श्रीमती प्रिंसी सिंघई ,अंकित कुबेर पूनम तिवारी गोमती गुप्ता ,प्रिया जैन,अंकित जैन,अमर पटेल,नंदनी पाठकर,यश जैन,वकील अंसारी,सानू अहिरवार,राजा सोनी,नवदीप जैन,मोहक जैन उपस्थित रहे ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *