उथप्पा ने संन्यास लेते हुए ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा- अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।थप्पा ने लिखा- मैं आईपीएल टीम का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स समेत जितनी भी टीमों से मैंने खेला, उनका मैं आभारी हूं। मैं कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का विशेष तौर पर मेंशन करना चाहूंगा। इन दोनों टीमों से मेरी काफी यादें जुड़ी हैं। मुझे और मेरे परिवार का साथ देने के लिए और यादें देने के लिए धन्यवाद। इसको मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। रोबिन उथप्पा ने लिखा- मैं इस मौके पर अपने परिवार और मेरी बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे पैशन को बढ़ावा देने के लिए कई त्याग किए हैं। इसी की बदौलत मैं आज कामयाब हो पाया हूं।
रोबिन उथप्पा ने अपने करियर की शुरुआत 9 अप्रैल 2006को इंग्लैंड के खिलाफ की।अपना आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट जिम्बावे के खिलाफ 14जुलाई 2015
खेला था।अपने T20 करियर की शुरुआत 13सितंबर 2007को स्कॉटलैंड के खिलाफ की थी।उथप्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले। वनडे में उनके नाम 25.94 की औसत से 934 रन हैं। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उथप्पा के नाम 24.9 रन की औसत और 118.01 के स्ट्राइक रेट से 249 रन हैं।जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है। वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के भी हिस्सा थे।
उथप्पा ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले हैं। रोबिन उथप्पा ने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए।आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े अपने नाम किए। उनका हाईएस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।रोबिन उथप्पा दो बार आई पी एल ट्राफी अपने नाम की है।