इस्राइल के सीरिया पर किए हवाई हमले में 5 सैनिक शहीद हुए है। यह हमला राजधानी दमिश्क के हवाई अड्डे पर हुआ है इसका समाचार सरकारी मीडिया एजेन्सी एएफपी ने दिया है। इस हमले का हवाई उड़ानों पर असर क्या पड़ा इसका कोई अनुमान नही। क्षेत्रीय राजनयिक और खुफिया सूत्रों के अनुसार सीरिया और लेबनान में सहयोगियों को हथियार पहुंचाने के लिए ईरान द्वारा हवाई आपूर्ति को रोकने के लिए इस्राइल ने सीरियाई हवाई अड्डों पर हमला किया हैं।
दोनों पड़ोसी देशों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है। दोनों के बीच काफी पुराना विवाद है। गोलान की पहाड़ियों पर अधिकार जमाने को लेकर दोनों में कई बार सेनाओं का आमना सामना हो चुका है। गोलान की पहाड़ी पर कभी सीरिया का अधिकार था, लेकिन 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध में इस्राइल ने इसे अपने अधिकार में कर लिया। गोलान पहाड़ियों को इस्राइल अपने पास इसलिए रखना चाहता है क्योंकि यहां से सीरिया की राजधानी दमिश्क सिर्फ 60 किलोमीटर दूर स्थित है। गोलान की ऊंची पहाड़ियों से दमिश्क की निगरानी आसानी से की जा सकती है।
सीरिया रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस्राइल ने यह हवाई हमला दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राजधानी के दक्षिण में कुछ स्थानों पर किए। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को रोका और ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट करने में सफल रहे।