भारतीय महिला क्रिकेट टीम होव में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच जीत लिया है । इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम को 7विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है।भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला के बीच श्रृंखला का पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी और सस्ते में ही पेवेलियन लोट गई।झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह ने शानदार शुरुआत की और शुरू में ज्यादा रन नही देते हुए एक एक विकेट अपने नाम किया ।इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम मध्यक्रम ने पारी को संभालते हुए डैनी वाट (43 रन), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (नाबाद 50) और सोफी एक्लेस्टोन (31) के साथ चार्ली डीन ने अंत में 21 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 34वें ओवर में जब 6 विकेट पर 128 रन था उसके बाद 7, 8 और 9नंबर की बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया। एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक्लेस्टोन के 7 विकेट के लिए 50 और 8 विकेट के लिए डीन के साथ नाबाद 49 रन की साझेदारी की।इंगलैंड महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 227 रन बनाए।भारत महिला क्रिकेट की तरफ से गेंदबाई करते हुए सबसे अधिक दीप्ति शर्मा ने 2विकेट लिए।भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 228 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछे करते हुए 3विकेट 231रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का पीछा करते 3 अर्धशतक लगाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति शतक से चूक गई ।स्मृति मंधाना ने 99 गेंदों शानदार 91 रनो की पारी में 10 चौके और 1छक्का लगाया।यस्तिका भाटिया 50 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 74 रनो की अर्धशतकीय पारी से लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई वहीं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज 3विकेट ही ले सकी ।सबसे अधिक 2विकेट केट क्रॉस ने लिए।