Skip to content
अमलाई -ग्राम पंचायत बकहो अंतर्गत इंदिरा नगर
बस्ती में दुर्गा मंदिर के बगल में साइडिंग चलाया
जा रहा है जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को
परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है ग्रामीणों की
माने तो जिस स्थान पर साइडिंग का संचालन हो
रहा है वह वन विभाग की भूमि पर है और बिना
पंचायत के एनओसी के चलाई जा रही है जो की
पूर्णता अवैध है अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का ध्यान साइडिंग
के कारण होने वाले प्रदूषण की ओर ध्यान
आकर्षित कराया गया किंतु किसी प्रकार की
कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों
द्वारा नहीं की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण
जन परेशान है बताया जाता है कि प्रतिदिन सैकड़ों
ट्रकों की आवाजाही हो रही है जोकि कोयला
लादकर बीच बस्ती से आवागमन कर रहे हैं
जिसके कारण कोयला प्रदूषण तो हो ही रहा है
और वही भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की
आशंका बनी रहती है इंदिरा नगर के बाशिंदों का
कहना है कि जो रिपोर्ट प्रदूषण के बारे में
अधिकारियों द्वारा बताई जाती है वह बिल्कुल सही
नहीं है यहां भारी मात्रा में प्रदूषण कोयला
साइडिंग के कारण ही हो रहा है साइडिंग संचालक
द्वारा नाही स्प्रिंकलर लगाया गया है और नही
प्रदूषण के रोकथाम के लिए मापदंड पूर्ण किए जा
रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही
साइडिंग यहां से नहीं हटाई गई तो आने वाले बाहों
में होने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया
जाएगा। आगामी उपचुनाव में यदि इंद्रानगर
जनता ने उपचुनाव में यदि मतदान का बहिष्कार
किया तो इसका खामियाजा भाजपा के प्रत्याशी
को भुगतना पड़ सकता है,क्योंकि एक लंबा सिरा
भाजपा समर्थक है,वही ये मतदान बहिष्कार की
आग धीरे धीरे कई गांवों,शहरों तक फैल सकती
है।