भारत न्यूज़ टुडे

74 वे स्वतंत्रता दिवस की जहाँ एक ओर पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, और सामान्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन का आग्रह किया गया था, वही शहडोल जिले का अमलाई थाना अपनी मनमर्जी के लिए भी जिले में अव्वल है। जहॉ स्वतंत्रता दिवस में भारत के प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनकर ध्वजारोहण किया,जहॉ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी चौहान ने मास्क का उपयोग किया, वही अमलाई थाना प्रभारी कलीराम परते ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा दी,वे स्वयं को प्रधानमंत्रि और मुख्यमंत्री से ऊपर मान रहे हैं,वैसे भी अमलाई थाना प्रभारी तो केवल नाम के ही इंचार्ज हैं । वही दूसरी ओर फ़ोटो खिंचवाने में टीआई साहब इतने मशगूल रहे कि उन्होंने पूरे स्टाफ के साथ सिंघम स्टाइल में फ़ोटो खिंचवाकर फेसबुक में भी अपलोड कर दी, वही बुढ़ार थाने के सिंघम कहे जाने वाले टी आई महेंद्र सिंह चौहान थाने से लेकर,नगर का राउंड लेते समय तक 24 घंटे मास्क लगाकर अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं और यही कर्तव्यनिष्ठा धनपुरी टीआई रत्नाम्बर शुक्ला भी 24 घण्टे मास्क में ही रहते हैं और दोनों टीआई आम जनता को कोरोना महामारी से बचने के उपाय देते रहते हैं। अब रही बात अमलाई टीआई साहब की को जो स्वयम अनुशाशन में नही है, वो आम जनता को क्या अनुशाशन देंगे, अब देखना यह है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी , टीआई अमलाई के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं….?

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *