Bhopal Youth Mahapanchayat: आज से ‘Youth Mahapanchayat’ का शुरुआत हो गया है. बता दें कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर दो दिवसीय Youth Mahapanchayat का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पहुंचे हुए हैं. इस दौरान आभासी रूप से जुड़े केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर और मंच साझा करने भोपाल पहुंची वसुंधरा राजे

प्रदेश में पहली बार यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में चलने वाले इस दोदिवसीय आयोजन का मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से ऐनवक्‍त पर उनका दौरा निरस्‍त हो गया। वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर यूएनईपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक ऐरिक साल्हिम भी शामिल हैं। प्रदेश की खेल व युवा मामलों की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। दो दिवसीय यूथ महापंचायत में प्रदेशभर के चुनिंदा युवा शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में युवा बाइकर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मभूमि ‘भाबरा’ से लाई गई पवित्र मिट्टी और जल कलश सौंपा। ये कलश शौर्य स्‍मारक में स्‍थापित किए जाएंगे।

युवाओं की सलाह से बनेगी मप्र की नीति – सीएम शिवराज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपने बेटा-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस दिशा में हम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। गरीब परिवार से आने वाले हर प्रतिभाशाली विद्यार्थी की फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी। मध्यप्रदेश में हम सिंगापुर के सहयोग से ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण कर रहे हैं। जहां प्रारंभ में 6 हज़ार बच्चों को ट्रेनिंग मिलेगी। जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे। आज की युवा पंचायत केवल कर्मकांड नहीं है मैं इसे ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहता हूं जिससे जोड़कर युवा नीति बनाने में और मध्य प्रदेश के नव निर्माण में सहयोग करें। हमने एक विशेष योजना बनाई है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना। जिसमें स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण की गारंटी भी मध्यप्रदेश सरकार लेगी। Youth Mahapanchayat के माध्‍यम से अनेक सुझाव प्राप्त होंगे। आपके उन सुझाव पर हम मध्यप्रदेश में युवा नीति बनायेंगे, जिसे 12 जनवरी तक लागू कर दिया जायेगा। मध्यप्रदेश में विशिष्ट उपलब्धि के लिए युवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा, जो क्रिएटिव युवा या संस्था को दिया जाएगा। युवा पंचायत अब प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश में राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं के सुझाव प्राप्त हो सकेंगे मध्यप्रदेश में संचालित “मां तुझे प्रणाम योजना” के तहत यूथ महापंचायत के माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। आज आजाद जी का जन्मदिवस है। आजाद जी को भारत माता की जय बोलने की सजा मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद के बारे में जितना युवा पढ़ेंगे तो जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से आजादी हमें चांदी की तश्‍तरी में परोस कर नहीं दी। उन्होंने देश के लिए जान न्योछावर कर दिए मेरे दिल में एक खेद सा है। हमें यही पढ़ाया गया कि हिंदुस्तान को आज़ादी एक ख़ानदान ने दिलाई है। हम भूल गए महारानी लक्ष्मी बाई को, लाल लाजपत राय को। मध्यप्रदेश के कई आदिवासियों ने अपनी ज़िंदगी और जवानी देश के आज़ादी के लिए क़ुर्बान कर दी। आज उन्हें नमन करने का दिन है।

आत्‍म निर्भर भारत बनाने में युवाओं की अहम भूमिका – अनुराग ठाकुर
केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर Youth Mahapanchayat से वर्चुअली जुड़े और युवाओं को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने युवा वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं। आप देश और समाज के लिए भी जीयें और कुछ देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारत के युवा कुछ भी कर सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत को बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।। कोविड काल में भारत के युवाओं ने काफी सहयोग दिया। भारत में ही कोविड से निपटने के लिए दो वैक्सीन बनाई। इस दौरान उन्होंने अपने कुछ अनुभव भी साझा किए। उनके भाषण के बीच में आनलाइन कनेक्शन कट गया।

डिजिटल युग में व्‍यस्‍त युवाओं को इतिहास से परिचित कराना जरूरी – यशोधरा राजे
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना था कि हमारे मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म भूमि है तो हम उनको क्यों नहीं याद कर सकते , जिन्‍होंने हमारे देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज युवा डिजिटल युग में व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें इतिहास से परिचित कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

75 मिलियन लोेग उत्‍साह से जुटे – एरिक साल्हिम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूएनइपी के पूर्व ईडी एरिक साल्हिम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 75 मिलियन लोग उत्साह से जुटे हैं। एरिक ने कहा कि आप युवा इस देश का भविष्य हैं। आप में से कोई भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है।

भारत तेज़ी से लगातार आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय Youth Mahapanchayat में युवाओं से जुड़े विषयों पर छह सत्रों में विचार-विमर्श होगा। इसमें स्टार्टअप, मेरा मध्य प्रदेश, मेरा गौरव, युवा और सामाजिक विकास, एमपी के युवा चैंपियन, युवा और लोकतंत्र विषय पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *