New Dehli : CBSE 12th class Result Out 2022 : CBSC 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे 35 लाख छात्रों के लिए खुशखबरी का दिन हैं। सीबीएसई ने आज बारहवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की है। परीक्षा का परिणाम आते ही लाखों छात्रों को राहत मिली है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट में देरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की समाप्ति के बाद शिक्षा विभाग ने कॉपियों का मूल्यांकन करने व अंकों को साइट पर अपलोड करने के लिए बोर्ड को 45 दिन का समय दिया है। ऐसे में रिजल्ट समय से जारी कर दिया जाएगा। आगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे है।
ऐसे देखें CBSE 12th Result 2022
1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए “सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.
10वीं की परीक्षा में भी छात्राएं रहीं अव्वल
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12वीं के नतीजों में छात्राएं अव्वल रही थीं. ठीक उसी तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास होने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा है.
बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसई 10वीं कक्षा में ओवरऑल 94.40 परसेंट छात्र पास हुए हैं. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में 95.21 प्रतिशत छात्राएं, 93.80 प्रतिशत छात्र और 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं. इस वर्ष दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 1.41 फीसदी अधिक रहा है.
इतने छात्रों ने हासिल किया 95 फीसदी से ज्यादा अंक
कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19,76, 668 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है.
12वीं की परीक्षाओं की तरह दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. बेंगलुरु दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर आया है.
नवोदय विद्यालय ने भी मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की ही तरह दसवीं की परीक्षा में भी संगठित स्कूलों की श्रेणी में जवाहर नवोदय विद्यालय ने बाजी मारी है. जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 99.71 प्रतिशत छात्र सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने में सफल रहे. जवाहर नवोदय विद्यालय का यह आंकड़ा केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य सभी स्कूलों से अधिक है.
सीबीएसई कक्षा 12वीं के टॉप 4 पासिंग प्रतिशत क्षेत्र
1. त्रिवेंद्रम – 98.83
2. बेंगलुरु – 98.16
3. चेन्नई – 97.79
4. दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट – 96.29
12वीं की तरह 10वीं में भी रहा त्रिवेंद्रम का बोल बाला
कक्षा 12 की तरह, त्रिवेंद्रम क्षेत्र के छात्रों ने कक्षा 10 में भी 99.68 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा पासिंग प्रतिशत दर्ज किया है. इसके बाद बेंगलुरु में 99.22 प्रतिशत, चेन्नई में 98.97 प्रतिशत, अजमेर में 98.14 प्रतिशत और पटना में 97.65 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. गुवाहाटी 82.23 प्रतिशत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.