चचाई थानांतर्गत एक दबंगई का मामला सामने आया और दबंगो ने ही शिकायत कर्ता को जांन से मारने की धमकी भी दे डाली,और उससे भी मजे की बात यह है कि शिकायत कर्ता ने जन प्रतिनिधियों, थानाप्रभारी,तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक को लिखित शिकायत भी दी,परन्तु थाने से उल्टा ही थानेदार महोदय द्वारा शिकायतकर्ता की पेशी ले ली गयी और बात प्रशाशन की तो, दबंगों द्वारा दी गयी धमकी को घटना में तब्दील होने का इंतजार कर रही है कि,कब ये धमकी अंजाम तक पहुंचे और तब हो लक्ष्मी के आदान प्रदान का खेल,भला फ्री में भी कोई काम करता है क्या…?
मामला यह है कि चचाई थानांतर्गत ग्राम पंचायत कैल्होरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 06 मौहार टोला में स्थित शासकीय भूमि में पीएचई विभाग द्वारा बोर और पंप हाउस बनाया गया,ग्रामवासियों ने शिकायत पत्र में कहा है कि मोहम्मद खलील,समीम द्वारा और उसकी पत्नी के द्वारा उक्त शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामवासियों ने जमीन निरीक्षण की गुहार भी लगाई है। वही दूसरी ओर शिकायतकर्ता उर्मिला गुप्ता ने थाना प्रभारी से शिकायत की है कि उक्त लोगो के द्वारा गाली गलौच,और पैर काटने की धमकी भी दे डाली है,आवेदिका द्वारा शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्तियों के ऊपर थाने में कई मुकदमे दर्ज है,अब पुलिस और प्रशाशन लगता है किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है कि कब कोई घटना घटे और पुलिस सक्रिय हो।