भोपाल: प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल में अखिल भारतीय कुशवाह महासभा की प्रांतीय बैठक महाकाल गार्डन मे
संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा-उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार)नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री म.प्र. शासन की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी वर्मा ने की एवं विशेष अतिथि के रुप में पधारे ललितपुर उत्तरप्रदेश के विधायक श्री रामरतन सिह कुशवाहा एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल सागर का सम्मान किया गया ।

बैठक में उपस्थित लोग

बैठक का शुभारंभ कुशवाहा समाज के आराध्य देव लव कुश भगवान के पूजन अर्चन के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का
स्वागत शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। स्वागत भाषण एवं प्रस्तावना अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा
के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल (नोटरी) सागर ने रखी। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी वर्मा जी ने सामाजिक संगठनात्मक नियुक्तियां की जिसमें मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा जी ललितपुर, विधायक श्री रामरतन सिंह कुशवाहा जी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल जी को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मे संरक्षक नियुक्त किया गया अन्य प्रादेशिक नियुक्तियां भी की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी वर्मा जी ने कहा समाज के लोग राजनीति में भागीदारी करें तभी समाज का विकास होगा अन्य प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी राजनीति के क्षेत्र में कुशवाहा समाज का परचम लहराये ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं ।

प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर पटेल कुशवाहा जबलपुर ने उद्बोधन में कहा की समाज उत्थान एवं कुरीतियाँ दूर करने के लिए युवा
आगे आएँ एवं बालिकाओं की शिक्षा पर ज़ोर दें। वर्तमान में लड़कियों की विवाह की आयु बढ़ाने की केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री
मोदी जी सराहना करते हुए ऐतिहासिक कदम बताया। आगामी समय में पूरे प्रदेश के एक लाख सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य लिया है ।

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रादेशिक बैठक में उद्बोधन देते हुए प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर पटेल कुशवाहा

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव नारायण कुशवाहा ,राष्ट्रीय सचिव प्रेमसिंह कुशवाहा जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कुशवाहा
जी, महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाहा कुशवाहा युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाहा महिला
महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता मौर्य ,प्रदेश महामंत्री हरिशंकर कुशवाहा गाडरवारा ,चंद्रशेखर पटेल जबलपुर , आनंद कुशवाहा टीकमगढ़ एवं नवनियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भोपाल जिला कुशवाहा समाज संगठन को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की तरफ से सबंदृता प्रदान की गई एवं शिवशंकर कुशवाहा भोपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त गया एवं महिला महासभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती स्मृति कुशवाहा को ग्वालियर चंबल संभाग का महिला महासभा का प्रभारी नियुक्त किया गया । बैठक का संचालन कुशवाहा युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेश कुशवाहा इंदौर ने किया एवं आभार प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप मोर्य ने व्यक्त किया । बैठक मे प्रदेश महामंत्री राजेश कुशवाहा हरदा, हरिशंकर कुशवाहा गाडरवारा ,प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल सागर ,प्रदेश मंत्री एडवोकेट श्यामलाल पटेल बीना, युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट रघुवीर कुशवाहा दतिया, शिवशंकर कुशवाहा दमोह, चंद्रशेखर कुशवाहा जबलपुर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा इटारसी मीडिया प्रभारी राजू कुशवाहा प्रदेश मंत्री आलोक प्रताप सिंह कुशवाहा, महिला महासभा के प्रदेश महामंत्री चंदा कुशवाहा उज्जैन प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उषा कुशवाहा सागर मीडिया प्रभारी श्रीमती रंजना कुशवाहा उपस्थित रहे |

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *