जबलपुर : स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर फ्लाई अवे फाउंडेशन, संस्कार भारती ,शिक्षा संस्था ,शक्ति संस्था,हैप्पी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मदन महल स्थित रानी दुर्गावती की पहाड़ी पर हुआ।

जिसके अंतर्गत बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर पटेल उपस्थित रहे

चंद्रशेखर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान क्रांतिकारियों के बलिदान एवं संघर्ष से हमने इस स्वतंत्रता को हासिल किया है और हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी।आज चारों ओर हर घर तिरंगा नजर आ रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव में हम सभी संकल्प लें की भारत की आज़ादी को अक्षुण बनाकर रखेंगे एवं भारत को परम वैभव पर पहुँचाने के लिए अनवरत क्रियाशील रहेंगे । कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्दे मातरम् गायन से हुआ ।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक श्रीमती प्रदीप्ति चौरसिया श्रीमती विजयश्री मिश्रा श्रीमती नीलम सिंह सुश्री पायल राय श्री कमलेश शर्मा ,राहुल सिंह पटेल ,अनमोल पटेल ,रिद्धि गुप्ता ,सिद्धि गुप्ता ,मोनिका दास यादव उपस्थित रहे ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *