भारत के चर्चित ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी और 5 बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराकर शतरंज की दुनिया में बहुत बड़ा उलट-फेर कर दिया है. जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे 17 साल के भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका के मायामी (Miami) में आयोजित एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के फाइनल राउंड में मैग्नस कार्लसन को 4-2 से हराकर सबको चौंका दिया.

प्रज्ञानंद ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त खेल दिखाया और लगातार तीन मैचों में कार्लसन को धूल चटा दी. हालांकि इस एतिहासिक जीत के बावजूद प्रज्ञानंद टूर्नामेंट में कुल मिलाकर कार्लसन के मुकाबले कम प्वाइंट जीत पाने के कारण दूसरे नंबर पर रहे. पूरे टूर्नामेंट में कार्लसन ने 16 मैच प्वाइंट जीते, जबकि प्रज्ञानंद 15 मैच प्वाइंट ही बना पाए.

टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में नॉर्वे के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ प्रज्ञानंद के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे, जिसके बाद तीसरा मैच जीतकर पांच बार के विश्व चैम्पियन ने बढ़त बना ली. लेकिन तीसरे मैच में कार्लसन की जीत ने जैसे भारत के युवा शेर को नींद से जगा दिया और उसने चौथा मैच जीतकर खेल को टाई-ब्रेकर में पहुंचा दिया. इसके बाद टाई-ब्रेकर के दोनों मैच जीतकर भारतीय ग्रैंड मास्टर ने विश्व चैंपियन के खिलाफ बाज़ी ही पलट दी. कार्लसन पर जीत के बावजूद टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहने के बाद प्रज्ञानंद ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान और बेहतर खेल सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहना भी अच्छी बात है. प्रज्ञानंद इस साल लगातार ज़बरदस्त फॉर्म में रहे हैं और ऑनलाइन मैचों में वे इससे पहले भी कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं.

FTX Crypto Cup में प्रज्ञानंद ने अपने कैंपेन की शुरुआत दुनिया के नंबर 4 खिलाड़ी अलीरेज़ा फिरौज़ा (Alireza Firouzja) पर जीत के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने अनीश गिरी और लेवॉन एरॉनियन (Levon Aronian) जैसे माहिर खिलाड़ियों को भी हराया.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *