जबलपुर आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के द्वारा भगवान कुश जन्मोत्सव  एवं कजलियाँ पर्व मनाया गया । अखिल भारतीय कुशवाहा युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर पटेल  ने बताया कि कुशवाहा समाज की पहचान भगवान कुश का जन्म उत्सव कजलियां के दिन मनाया जाता है आज ही के दिन भगवान कुश का अवतरण हुआ था भगवान कुश हमारे समाज के मूल आधार है हम सभी भगवान कुश के वंशज हैं साथ ही कजलियां पर्व भी मनाया जिसमें एक दूसरे को कजलियां लगाकर शुभकामनाएं दी । कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों ने समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया है की हर घर तिरंगा अभियान सफल बनाएं अपने घर में तिरंगा फहराए।


चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सभी नागरिकों से उत्साह के साथ तिरंगा फहराने का आवाहन किया है। इसलिए 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराएं। इसके बाद harghartirangaup.org पर तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड करें।  प्रधानमंत्री ने आजादी के 100वें वर्षगांठ को मनाने के लिए भी विजन रखा है।देश के सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे संकल्प लें कि अपने जीवन स्तर, अपने संस्थान की उन्नति एवं राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान करेंगे।


 इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर  पटेल ,टीकाराम पटेल ,टी आर काछी,जवाहर पटेल ,राजेश पटेल ,गगन पटेल श्रीमती सुमन पटेल,श्रीमती अंचल पटेल गोल्डी पटेल ,संजय वर्मा ,प्रतीक पटेल, विवेक पटेल ,सतीश कुशवाहा, गणेश कनौजिया ,अनमोल पटेल ,सतीश कुशवाहा ,आदित्य पटेल ,दीपांशु पटेल, हर्षवर्धन पटेल , आशीष कुशवाहा ,दीपक कुशवाहा विकास कुशवाहा सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *