मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के कारण आयी राजस्व मंदी में राज्य सरकार ने एक साल के लिए नई नियुक्तियों पर रोक लगाने का फैसला करने वाली है,जिसके तहत अब न तो कोई नियुक्तियां होगी,और न ही कोई नए पदों का सृजन भी नही होगा,राज्य सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से रोक लगाने का कार्य करने जा रही है। जहाँ एक ओर राज्य सरकार यह फ़रमान जारी होने वाला है वही राज्य सरकार के विधायकों और केंद्र के सांसदों के भारी भरकम वेतन को लेकर कोई टिप्पड़ी सरकार ने नहीं की है, इस कोरोना महामारी संकट के दौर में तो इन विधायकों और सांसदों के वेतन के अलावा सभी भत्ते,किराया,टेलीफोन के खर्चो को कम करके भी राजस्व में आयी कमी को भी पूरा किया जा सकता है।
ऐसी ही आर्थिक मंदी और कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की भी समस्या तेजी से बढ़ रही है जहां एक ओर 2018- 2019 के आकड़ो के अनुसार बेरोजगारो की कुल संख्या लगभग 28 लाख के आसपास आंकी गयी थी,और इस संकट के दौर में इनकी संख्याओ में 10 गुना की बढ़ोत्तरी की आशंका है,और युवा वर्ग डिप्रेशन में भी जा सकता है।
जहां एक ओर मध्यप्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश,कर्नाटक,छत्तीसगढ़ में नए पद सृजन किये गए हैं वही मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा कोई भी पुलिस भर्ती को लेकर कोई नोटिफिकेशन नही दिया गया है और अभी आज के फरमान के कारण ये स्थिति आगामी एक साल गक हो सकती है,तो क्या आने वाली 22 सीटो के उपचुनाव भी आर्थिक तंगी का हवाला देकर निरस्त होंगे या नही, ये देखना है।
ऐसी ही एक मुहिम साईं बाबा इंफोटेक यूट्यूब चैनल और शुभम करोति कल्याणम युवक मंडल द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक मुहिम भी चलाई जा रही है,इन सामाजिक संस्थाओं की मांग यह हैं कि सरकार केवल नोटिफिकेशन दे दे परीक्षाएं आर्थिक स्थिति के सुधार के बाद ले बम इंतजार कर लेंगे, परन्तु नोटिफिकेशन न आने से लाखों छात्र परेशान हों जाएँगे,ऐसी ही मुहिम इन यूट्यूब चैनल और शुभम करोति कल्याणम युवक मंडल द्वारा नोटिफिकेशन और नए पुलिस के पदों के सृजन के लिए सोशल साइट्स,फेसबुक,इंस्टाग्राम, ट्विटर पर एक मुहिम #MamaKaroInsaf के नाम से अभियान चालू किया गया है।
आप इस विडीओ को देख सकते है और इस मुहिम से जुड़ सकते हैं-