Madhya Pradesh Municipal Election Result 2022 Phase 2 Live Updates: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 5 नगर निगमों समेत 214 निकायों में वोटों की गिनती चल रही है। इसे लेकर पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। सुबह 10 बजे से रूझान आने शुरू हो चुके है। देवास, कटनी, मुरैना, रतलाम और रीवा नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है।
- रतलाम में पांचवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी करीब सात हजार वोटों से आगे
- रतलाम में मेयर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने करीब 7 हजार वोटों की बढ़त बना ली है।
मुरैना में निर्णायक बढ़त की ओर कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी
मुरैना में महापौर पद के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस निर्णायक बढ़त लेती हुई नजर आ रही है। अंतिम रुझान मिलने तक कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेंद्र सोलंकी 19653 मतों से आगे हो गई हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा की मीना मुकेश जाटव हैं।
कटनी में महापौर पद पर निर्दलीय, नगर निगम में बीजेपी को बढ़त
कटनी में मेयर पद पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति सूरी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले वे करीब 2700 वोटों से आगे चल रही हैं। कटनी नगर निगम के कुल 46 वार्ड में से बीजेपी 26, कांग्रेस 15 और निर्दलीय पांच वार्ड में आगे चल रहे हैं।
- देवास नगर निगम में बीजेपी को बढ़त
- देवास नगर निगम के कुल 45 वार्ड में से 25 में BJP आगे। 14 वार्ड में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय को बढ़त।
रीवा में मेयर पद पर कांग्रेस की जीत करीब-करीब तय
रीवा में महापौर पद के लिए काउंटिंग अब अंतिम चरण में है। यहां कांग्रेस की जीत करीब-करीब तय हो चुकी है। पार्टी के उम्मीदवार अजय मिश्रा बाबा करीब 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
रतलाम में मेयर पद के लिए कांटे का मुकाबला, बीजेपी प्रत्याशी को मामूली बढ़त
रतलाम में महापौर पद के लिए हो रही काउंटिंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। तीसरे राउंड तक बीजेपी उम्मीदवार लगभग 2700 मतों से आगे चल रहे हैं।
देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी 27 हजार वोटों से आगे
अब तक भाजपा की गीता अग्रवाल को 49158 और कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को 21959 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी को 27199 की बढ़त। अब तक 85969 वोटों की गिनती हुई। कुल 1 लाख 65 हजार 376 वोटों की काउंटिंग होनी है।
सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में तीनों नगर परिषद में बीजेपी की जीत हुई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में तीनों नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज और रहटी मिलाकर कुल 45 वार्ड में कांग्रेस को मात्र 2 वार्ड में जीत मिली। नगर परिषद बुधनी में भारतीय जनता पार्टी को 13 और 2 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित, कांग्रेस का सूपड़ा साफ। नगर परिषद नसरुल्लागंज में भारतीय जनता पार्टी के 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 एक प्रत्याशी विजयी। नगर परिषद रहटी में भारतीय जनता पार्टी के 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस के 1 प्रत्याशी को जीत मिली।
