भोपाल | प्रदेश में 2017 के बाद से मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती नहीं आने के वजह से काफी युवा निराश हो चुके थे लेकिन शहडोल संभाग से आने वाले साईंबाबा इन्फोटेक चैनल के संस्थापक शुभम तिवारी, सह-संस्थापक पंकज शर्मा और चौहान अकेडेमी के संस्थापक दिनेश चौहान ने अलग-अलग सोशल मीडिया से युवाओ को प्रेरित करते हुए 5 जून 2020 को शाम 6 बजे सभी से एकजुट होकर #MPPoliceBharti2020 इस हैजटैग को ट्वीट करने की अपील की जिसका प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले बेरोजगार युवाओ का काफी समर्थन मिला और देखते ही देखते 1 घंटे के भीतर 20 हजार से ज्यादा ट्वीट्स होने के साथ पूरे प्रदेश में यह #MPPoliceBharti2020 ट्रेंड करने लगा।

Source: Twitter

आप सभी को बता दें प्रदेश में बहुत जल्द उपचुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए बेरोजगार युवाओ की नाराजगी किसी भी पार्टी के आलाकमान को चिंता में डाल सकती है और अगर प्रदेश की शिवराज सरकार उपचुनाव की आचार संहिता के पहले पुलिस भर्ती के नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो इसका नुकसान पार्टी को उपचुनाव के परिणाम में देखने को मिल सकता है।

साईंबाबा इन्फोटेक चैनल के NGO “शुभं करोति कल्याणं युवक मंडल समिति” के द्वारा उठायी जाने वाली मांगे निम्न है:-

Source: SaiBaba InfoTech
https://youtu.be/6b15gPQ_gLQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *