भोपाल | प्रदेश में 2017 के बाद से मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती नहीं आने के वजह से काफी युवा निराश हो चुके थे लेकिन शहडोल संभाग से आने वाले साईंबाबा इन्फोटेक चैनल के संस्थापक शुभम तिवारी, सह-संस्थापक पंकज शर्मा और चौहान अकेडेमी के संस्थापक दिनेश चौहान ने अलग-अलग सोशल मीडिया से युवाओ को प्रेरित करते हुए 5 जून 2020 को शाम 6 बजे सभी से एकजुट होकर #MPPoliceBharti2020 इस हैजटैग को ट्वीट करने की अपील की जिसका प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले बेरोजगार युवाओ का काफी समर्थन मिला और देखते ही देखते 1 घंटे के भीतर 20 हजार से ज्यादा ट्वीट्स होने के साथ पूरे प्रदेश में यह #MPPoliceBharti2020 ट्रेंड करने लगा।
आप सभी को बता दें प्रदेश में बहुत जल्द उपचुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए बेरोजगार युवाओ की नाराजगी किसी भी पार्टी के आलाकमान को चिंता में डाल सकती है और अगर प्रदेश की शिवराज सरकार उपचुनाव की आचार संहिता के पहले पुलिस भर्ती के नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो इसका नुकसान पार्टी को उपचुनाव के परिणाम में देखने को मिल सकता है।
साईंबाबा इन्फोटेक चैनल के NGO “शुभं करोति कल्याणं युवक मंडल समिति” के द्वारा उठायी जाने वाली मांगे निम्न है:-