धनपुरी। ऐसा कहा जाता है जिसके ऊपर भगवान मेहरबान होता है वो कुछ भी करे सब माफ है और शायद यही कहावत धनपुरी वार्ड 3 के खान टिम्बर ने एक गजब का करिश्मा दिखाया, खान टिम्बर ने अपने सामने लगे हुए वृक्षों को बड़ी बेरहमी काट दिया, ये वही वृक्ष हैं जिन्हें नगर पालिका धनपुरी ने डिवाइडर और नगर सौंदर्यीकरण के लिए फूलदार वृक्ष लगाए गए थे जिन्हें खान टिम्बर के मालिक ने बड़ी बेरहमी से इन जीवित वृक्षो को काट दिया।
अब बेचारे जीवित वृक्ष चीख चीख कर किसे अपना दुखड़ा सुनाए जब इन वृक्षों को पालन करने वाले नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने जब पल्ला ही झाड़ दिया…
अब कहाँ गए नगरपालिका के अधिकारी….?
और कहां गए पर्यावरण बचाओ का नारा देने वाले ठेकेदार…?
कहां गए स्वछता का नारा देने वाले ..?
नगर सौंदर्यीकरण का इस प्रकार से खुले राह खिल्ली उड़ाना और नुकसान यदि कोई सामान्य और गरीब व्यक्ति करता तो अब तक नगर पालिका धनपुरी द्वारा FIR और नगर पालिका की ओर से अब तक नोटिस जा चुकी होती, परन्तु जहां मोटी रकम और करोड़पति यदि इस तरह का कृत्य करे तो वह अपराध नही स्वक्षता का परिचायक हो जाता है।
अभी हाल में कुछ दिनों पूर्व खान साहब को टेंडर भी देकर नगरपालिका ने बहुत मेहरबानी दिखाई थी परन्तु कुछ विरोध के कारण टेंडर से हांथ धोना पड़े। कही धनपुरी नगर पालिका के अधिकारियों की मिली जुगत से ही तो इन मासूम पौधों को काटकर फेंक दिया, और मजे की बात तो यह है कि केवल दुकान रोड से नही दिख पा रही थी शायद इसलिए इन किशोर पौधों को कत्लेआम कर दिया गया।
यदि अब आते है कि इस प्रकार के कृत्य और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने में क्या अपराध पंजीबद्ध होगा तो ! जनाब……….
सरकार और प्रशाशन की अनुमति के बिना वृक्ष काटने पर 6 माह से 6 साल की सजा और भारतीय संविधान के आर्टीकल 48 ए का उल्लंघन करता है मतलब खान साहब भारतीय संविधान को नही मानते और स्वयं को संविधनोत्तर मानते हैं इस कृत्य के लिए प्रदूषण सम्बन्धी कानून 1981, पर्यावरणीय जल सेस कानून 1977, और इन वृक्षो को काटने, पौधों को काटने पर,हरियाली को बर्बाद करने पर मानव के स्वास्थय में विपरीत प्रभाव पड़ता है जो कि भारत दंड संहिता के भाग 14 के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने की मंशा और IPC एक्ट के अंतर्गत धारा 268 से लेकर 278 तक कि धाराएं लगाई जा सकती हैं परन्तु नगर पालिका के अधिकारी ने पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया और पुनः लालफीताशाही की मिसाल दी है।
हम अपनी ओर से पूरी कार्यवाही करेंगे और खान टिम्बर को कल ही नोटिस देंगे ।
(नगर पालिका धनपुरी की ओर से कहा गया)