भाजपा युवा मोर्चा का ‘हरा-भरा मध्यप्रदेश” अभियान के अंतर्गत जबलपुर के कमला नेहरू वार्ड में भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया ।
चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में एवं युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री मध्यप्रदेश प्रभारी श्री रोहित चहल जी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है जिसमें पूरे प्रदेश के युवा बढ़ चढ़के हिस्सा ले रहे । इस महाअभियान के लिए प्रदेश स्तरीय संचालन समिति गठित की गई है जो वार्ड, मंडल, विधानसभा, एवं जिला प्रभारियों से समन्वय स्थापित करेगी।
भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति में नहीं है, बल्कि उसके कार्यकर्ता समाज और देश-दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझते हैं।उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ही अभियान है, जिसके द्वारा मोर्चा
कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट का सामना करने के लिए 75 लाख पौधे रोपेंगे।इसलिए प्रकृति को बचाने के लिए हमें पेड़ लगाकार हरा भरा राष्ट्र बनाना है। पेड़ हमारे जीवनदाता हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना मेरे जीवन का हिस्सा और संस्कार बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दिन की शुरुआत पौधारोपण से होती है।भाजपा कार्यकर्ता संगठन के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दुनिया का अग्रदूत बनकर उभरा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रतिदिन पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत तीन चरणों में 75 लाख पौधे रोपे जाएंगे। पहला चरण 11 सितम्बर से शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक चलेगा। द्वितीय चरण 18 सितम्बर से शुरू होगा और 25 सितंबर को श्रद्धेय पं.दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस तक चलेगा। तृतीय चरण 26 सितम्बर से शुरू होगा और महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा।

आज के कार्यक्रम मे पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेंद्र यादव, नितेश अग्रवाल,शैलेंद्र सिंह ,प्रदीप पाठक,सुनील पटेल, सोनू श्रीवास,प्रतीक पटेल ,अनमोल पटेल ,राहुल सिंह, सोनू यादव,शगुन पासी राहुल जैन उपस्थित रहे ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *