जबलपुर: आज ‪श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती(जन्माष्टमी तिथि अनुसार) पर भाजपा संभागीय कार्यालय एवं स्वामी विवेकानंद मंडल में पुष्पांजलि अर्पित की जिसमे भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर उन्हें नमन् करता हूं।
उनका जीवन संगठन को गढ़ने और कार्यकर्ताओं के संरक्षण के लिए समर्पित रहा।वे कहते थे संगठन को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रमों को अर्थपूर्ण और कारगर बनाना है, तो उसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता आवश्यक है, संगठनात्मक सेवाकार्यों में यदि जनता भी सहभागी हो तो सही मायने में उसे अर्थपूर्ण कहा जा सकता है।
किसी भी परिस्थिति का प्रभाव हमारे मन, संकल्प पर नहीं पड़ना चाहिए। हर परिस्थिति में जो लक्ष्य के प्रति अग्रसर हो, वही सच्चा कर्म योगी है।
उनके विचार हमें सदैव मार्ग दर्शन व प्रेरणा देते रहेंगे आपने समाज के उत्थान हेतु कार्य किया, उनके सपनों के राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *