भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहलाने वाले जबलपुर का दौरा किया। नड्डा के जबलपुर आगमन पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। पार्टी की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला जबलपुर प्रवास है। जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट से लेकर पार्टी के रानीताल स्थित बीजेपी दफ्तर तक रोड शो भी किया। जिसमें लोगों की भीड़ देखने लायक थी।

जबलपुर के भाजपा के युवा नेता चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर पधारने पर युवा मोर्चा का कार्यकर्ता उत्साहित है और प्रेरित महसूस कर रहा है। चंद्रशेखर ने बताया कि नड्डा के इस दौरे के दौरान उन्होंने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लय और संभाग के युवाओ को संबोधित किया। जिससे युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश में कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है।

इस कार्यक्रम की जानकारी युवा नेता चंद्रशेखर पटेल ने एक ट्वीट के माध्यम से भी दी।

https://mobile.twitter.com/CShekharBJPMP/status/1532696794924478464

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *