शनिवार को दोपहर कक्षा के समय एक धमाका हुआ । विद्यालय और उसके चारों ओर अफरा तफरी मच गई। पश्चिम बंगाल में परगना जिले के टीटागढ़ स्थित एक विद्यालय में हुए बम धमाके की घटना धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। इस घटनाक्रम में 4 युवको को हिरासत में लिया गया है,हिरासत में लेने के बाद, भाजपा ने इसकी जांच एन आई ए से कराने की मांग की । विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा इस घटना की जांच एन आई ए कराने की मांग की।

भाजपा नेता सुवेंदु ने अधिकारी ने इस पत्र की प्रतिलिपि ट्विटर पर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी । इस पत्र के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को घटना की संपूर्ण जानकारी दी है और घटना की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की है। सुवेंदु अधिकारी ने लिखा है कि बंगाल पुलिस इस घटना को छोटा बताकर पेश कर रही है और असलियत छिपाई जा रही है। पुलिस से इस घटना की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इस कारण केंद्र सरकार हस्तक्षेप करें और घटना की एन आई ए से जांच करवाने का आदेश दें।

शनिवार दोपहर को हुए कक्षा के समय टीटागढ़ थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की छत पर बडा धमाका हुआ। तीव्र आवाज इतनी थी कि आसपास का वातावरण थर्रा उठा था और छात्र सभी घबरा सेहम गए। इलाके में घटना से अफरातफरी मच गई थी।पुलिस जांच में जुटी है, इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने रविवार को 4युवकों को हिरासत मे लिया था। इन युवकों के नाम मोहम्मद आर्यन, शेख बबलू, मोहम्मद सादिक और रोहन हैं। सभी युवकों की उम्र करीब 18-19 वर्ष है।पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते ,एक आरोपित युवक ने छात्रा को डराने के लिए विद्यालय में बम धमाके को अंजाम दिया था।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *