जबलपुरः शक्ति नगर आशीर्वाद गार्डन में “देशी हाट लाइफ़ स्टाइल मेला” भाजपा नेता चंद्रशेखर पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टाल स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा लगाए गये थे ।
फ्लाय अवे फ़ाउंडेशन ,शिक्षा संस्था,शक्ति क्लब के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल रूप से संचालित हुआ ।
जहाँ बच्चों से बनाये गए दिये ,हस्त निर्मित उत्पाद महिलाओं द्वारा कपड़े ,खाद्य सामग्री ,मिष्ठान ,पेंटिंग के स्टाल लगाये गये थे ।
भाजपा नेता चन्द्रशेखर पटेल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर लोकल फॉर दिवाली जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत एवं “वोकल फॉर लोकल “ को बढ़ावा देना है ।
भाजपा नेता चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल “का मतलब है की देश में निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि साथ में गर्व से इसका प्रचार भी करें।
भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए “लोकल सामान” ज्यादा खरीदें ताकि छोटे उद्द्यमियों को फायदा हो और देश का पैसा देश में ही रहे।
इस अवसर पर श्रीमती प्रदीप्ति चौरसिया ,श्रीमती नीलम सिंह,श्रीमती पुष्कल चौधरी,श्रीमती दीपिका पाली,सुश्री पायल राय का विशेष योगदान रहा ।